Tuesday, November 20, 2018

फिल्म फ्लॉप होने का ठीकरा फूटा डायरेक्टर के सिर

लगता है कि ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के डायरेक्टर विजय कृष्ण आचार्य (विक्टर) का समय खराब चल रहा है। सुनने में आया है कि इस फिल्म की असफलता के बाद विक्टर यशराज की हिट फ्रेंचाइजी धूम सीरीज़ की अगली फिल्म डायरेक्ट नहीं करेंगे। सूत्रों की मानें तो, ठग्स ऑफ हिंदोस्तान की असफलता यशराज फिल्म्स के लिए बड़ा झटका साबित हुई है। फिल्म के कमजोर कलेक्शन से पूरी इंडस्ट्री हैरान है। खराब माउथ पब्लिसिटी के चलते फिल्म के कलेक्शन में हर दिन गिरावट आई है।

यशराज ने खत्म किया तीन फिल्मों का कॉन्ट्रैक्ट: इस असफलता का ठीकरा फिल्म के डायरेक्ट विजय पर फूटता नज़र आ रहा है जिसके बाद वे धूम सीरीज़ की अगली फिल्म डायरेक्ट नहीं कर पाएंगे। यशराज फिल्म्स ने उनकी जगह किसी और को लाने का फैसला किया है। ठग्स की असफलता के साथ ही विक्टर का यशराज फिल्म्स के साथ तीन फिल्मों का कॉन्ट्रेक्ट भी खत्म हो गया है। अब प्रोड्यूसर उम्मीद कर रहे हैं कि वे धूम 4 से अच्छा कलेक्शन कर पाएंगे।

गजनी, थ्री इडियट्स से लेकर दंगल तक आमिर खान की हर फिल्म को पब्लिक ने इतना सराहा कि इन फिल्मों ने बॉक्सऑफिस कलेक्शन के रिकॉर्ड बना दिए। लेकिन उनकी हालिया रिलीज फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान उतनी सफल नहीं रही।

हालांकि, फिल्म को ओपनिंग डे पर बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला पर क्रिटिक्स और निगेटिव माउथ पब्लिसिटी की वजह से इसे दूसरे और तीसरे दिन उतना अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला, जितनी उम्मीद थी। आमिर के दोस्तों ने भी उन्हें निगेटिव रिएक्शंस दिए हैं।

आमिर को हो गया था आभास: ऐसी भी चर्चा है कि आमिर को पहले ही महसूस हो गया था कि फिल्म में कुछ गलत है और इसी वजह से उन्होंने बड़े स्तर पर इसका प्रमोशन नहीं किया। इतना सब हो जाने के बाद अब सुनने में आया है कि आमिर एक्टिंग से ब्रेक ले सकते हैं। वे अब प्रोड्क्शन वर्क पर फोकस करेंगे। वे जल्द ही अपने ड्रीम प्रोजेक्ट महाभारत पर काम शुरू करने वाले हैं, जिसे वे प्रोड्यूस करेंगे।

खराब रिव्यू और खराब माउथ पब्लिसिटी के बावजूद ठग्स ऑफ हिंदोस्तान बॉक्सऑफिस पर जबरदस्त कमाई करने में कामयाब रही है। फिल्म ने पहले दिन 52 करोड़ रुपए की कमाई कर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।

इसकी जानकारी देते हुए ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर लिखा-ठग्स ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, दिवाली की छुट्टी और जबरदस्त हाइप की वजह से फिल्म का कलेक्शन पहले दिन बेहतरीन रहा। फिल्म के हिंदी वर्जन ने जहा 50.75 करोड़ का कलेक्शन किया तो वहीं तमिल और तेलुगू वर्जन ने तकरीबन 1.75 करोड़ रुपए कमाए। इस तरह इसने इंडिया में 52 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर रिकॉर्ड बना दिया।